ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास

  • Share on :

दुबई। ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. सेमीफाइनल में हार के बाद अब कप्तान स्टीव स्मिथ ने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह निर्णय संभवतः लॉस एंजेलिस में होने वाले अगले ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने की उनकी इच्छा को दर्शाता है. स्टीव 2015 और 2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप में विजेता रही कंगारू टीम के सदस्य रह चुके हैं.
35 साल के स्टीव स्मिथ ने इस निर्णय के बारे में साथी खिलाड़ियों को बता दिया है. स्मिथ ने कहा, 'ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ चुका था. यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं. दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी. साथ ही कई शानदार साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया. अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है.'
बता दें कि पैट कमिंस के इंजर्ड होने के चलते स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद कहा था कि यह मुश्किल विकेट था और बैटिंग की परिस्थिति आसान नहीं था. स्मिथ का मानना था कि यदि उनकी टीम 280 से ज्यादा रन बनाती, मैच का नतीजा अलग भी हो सकता था. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper