बिहार में खड़े ट्रक में जा घुसा ऑटो, 3 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत

  • Share on :

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार की सुबह लखीसराय-जमुई सीमावर्ती नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र एक ऑटो पर सवार थे। तेज रफ्तार इस ऑटो ने यहां पर खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गया। हादसे में घायल दो छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे में घायल छात्रों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेहतर इलाज के लिए इन्हें पटना रेफर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो में सवार छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र थे। बुधवार को इनकी परीक्षा खत्म हुई थी। जिसके बाद वो सुबह अपने-अपने घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में वो सड़क हादसे का शिकार हो गए। सभी छात्रों की उम्र 19 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे के बाद ऑटो चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्रों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी गई है। तीन छात्रों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper