बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। अभिनेता अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में अपने किरदार को लेकर आज भी दर्शकों की खूब सराहना बटोरते हैं। इस फिल्म ने आयुष्मान के करियर को नया पंख दिया है। इसके अलावा अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ काफी कनेक्ट भी रहते हैं। अब हाल ही में, अभिनेता विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे।
शुक्रवार की रात अभिनेता आयुष्मान खुराना विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजा अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ स्टाफ के अन्य लोग भी मौजूद थे। सभी ने पूरी भक्ति से बाबा महाकाल के दर्शन किए।
साभार अमर उजाला