इंदौर में बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव 2025 धूमधाम से आयोजित
प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। बचपन प्ले स्कूल, ट्रेज़र फैंटेसी द्वारा वर्ष 2025 का वार्षिकोत्सव लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, नर्मदा चौराहा में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आकर्षण इस वर्ष की थीम “गोल्डन डेज़ ऑफ़ चाइल्डहुड” रही, जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने बचपन के सुनहरे पलों को सजीव किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर श्री 1008 दादू महाराज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के अनुज श्री भारत पटवारी, श्री भूरे लाल ज़ी चौधरी रिटायर्ड प्रिंसिपल, मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ व खाती समाज, राऊ के पूर्व अध्यक्ष, श्री अनिल चौधरी, पार्षद राऊ नगर पंचायत तथा वरिष्ठ समाज सेवी श्री अशोक जायसवाल उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों के उत्साह, विद्यालय की कार्यशैली और थीम आधारित आयोजन की सराहना की।
मंच पर प्रस्तुत किए गए नृत्य, नाटक और समूह कार्यक्रमों में बच्चों ने सामाजिक न्याय, मानवीय संवेदनाएँ, पर्यावरण संरक्षण और बच्चों के अधिकार जैसे विषयों को सरल लेकिन प्रभावशाली अंदाज़ में प्रस्तुत किया। बच्चों की मासूम ऊर्जा और विद्यालय के स्टाफ की रचनात्मकता ने दर्शकों का मन मोह लिया। कई प्रस्तुतियों ने सभागार में उपस्थित अभिभावकों को भावुक और गर्वित कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति पलक विकास वर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा विद्यालय टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बचपन प्ले स्कूल का उद्देश्य बच्चों को ऐसा सुरक्षित और प्रेरणादायी वातावरण देना है जिसमें वे सीखने के साथ-साथ अपनी अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी विकसित कर सकें।
वार्षिकोत्सव 2025 ने न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का श्रेष्ठ मंच दिया, बल्कि समाज और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों को भी सफलतापूर्वक पहुँचाया।

