बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव का भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा किया गया सम्मान

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
बागली। बागली पुलिस अनु विभागीय अधिकारी सृष्टि भार्गव विगत दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा करने पहुंची यह जानकारी भारत तिब्बत समन्वय संघ सदस्यों को लगने पर उन्होंने पुलिस अनुभाग अधिकारी सृष्टि भार्गव के निवास स्थान पर जाकर यात्रा के लिए बधाई देते हुए उनका शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया इस दौरान भारत तिब्बत समन्वय संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष शोभा गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष सुनील योगी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव पार्षद अमित धूलिये योग शिक्षिका श्रीमती कीर्ति पंचोली समाजसेवी रामचंद्र गवलना चित्राक्षी योगी उपस्थित रहे। यात्रा का वृतांत सुनाते हुए सृष्टि भार्गव ने बताया कि 14 दिन में उनकी यात्रा पूर्ण हुई है। इसके लिए वह शीघ्र ही भगवान जटाशंकर मंदिर पर जाकर अभिषेक भी करेगें इस अवसर पर भारत तिब्बत समन्वय संघ सदस्यों के उपस्थिति में कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान दृष्टि भार्गव ने उनकी यात्रा का पूरा विवरण माधव एक्सप्रेस को बताया साथ ही बताया कि भारत के लोग हमेशा से कैलाश मानसरोवर को मुक्त होना देखना चाह रहे हैं यदि सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में कैलाश मानसरोवर की यात्रा सहज और सरल हो जाएगी वर्तमान में वहां पर जाना बहुत मुश्किल भरा है दो देशों के बीच के संबंधों के मध्य नजर सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर सघन जांच होती है। वर्तमान मोदी सरकार यदि चाहे तो कैलाश मानसरोवर की यात्रा सभी भारतीयों के लिए सुलभ हो सकती है। इसी दौरान भारत तिब्बत समन्वय संघ की प्रांतीय महामंत्री शोभा गोस्वामी ने संकल्प दिलाते हुए बताया कि हम सब प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से कैलाश मानसरोवर दुष्ट चीन के जंगल से मुक्त हो जाएगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper