बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
मंडलेश्वर।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम महेश्वर प्रखंड का हुआ जिसमें महेश्वर प्रखंड की सभी बस्तियां सम्मिलित रही। यह कार्यक्रम पूरे मालवा प्रांत में किया जा रहा है इस निमित्त पूरे महेश्वर प्रखंड में भी संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने "मम दीक्षा हिंदू रक्षा मम मंत्र समानता" के भाव से त्रिशूल दीक्षा ली।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मालवा प्रांत संयोजक नितिन पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि त्रिशूल दीक्षा सभी को लेना चाहिए हमारे सभी देवी देवताओं के हाथ में भी अस्त्र-शस्त्र रहते हैं हिंदू धर्म की रक्षा के लिए बहन बेटी की रक्षा के लिए गौ माता की रक्षा के लिए हर घर से बजरंग दल में एक सदस्य और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने में शामिल होना चाहिए साथ ही बताया गया की आगामी कार्यक्रम 29 मार्च को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में बजरंग दल का शौर्य कुंभ कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। जिसमें पूरे मालवा प्रांत के बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। आप सभी अपने क्षेत्र से बजरंग दल कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर प्रवेशिका प्राप्त कर कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।कार्यक्रम में मंच पर बड़वाह जिला अध्यक्ष रवि गुर्जर, जिला संयोजक बलराम खटीक रहे साथ ही विभाग गौ रक्षा प्रमुख किशोर सिंह ठाकुर,विभाग विशेष संपर्क प्रमुख नानूराम सेन,विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख जितेंद्र वर्मा, जिला सह मंत्री मनोज केवट,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख परशुराम साठे,जिला मठ मंदिर प्रमुख अनिल बाबा,जिला टोली सदस्य दीपक तोमर,प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव,प्रखंड मंत्री पीयूष वर्मा,प्रखंड संयोजक लखन राजपूत, बादल वर्मा,युग तोमर,राजवीर कुशवाह,रंजीत सिंह मंडलोई,विक्की मंडलोई,लवकुश मंडलोई,कुलदीप सोलंकी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।