मैहर में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में भी नहीं बिकेगा मांस
भोपाल. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी ने दी. नियमों का पालन कराया जा सके, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के दौरान मैहर शहर में सभी मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. मैहर हिंदुओं के लिए एक शक्तिपीठ, श्रद्धेय मां शारदा मंदिर का घर है. वार्षिक नौ दिवसीय ‘माँ शारदे चैत्र नवरात्रि मेले’ के दौरान शहर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में रविवार से नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.
राजधानी भोपाल और इंदौर में मांस की दुकानों को चैती चांद (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के त्योहारों पर बंद रहने का आदेश दिया गया है. दोनों शहरों में प्रतिबंध को लागू करने के लिए, नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर वे आदेशों का उल्लंघन करते हैं तो दुकानों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.
लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह समेत कई बीजेपी विधायकों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया जाए. सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 1 अप्रैल से मैहर समेत राज्य भर के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद कर दी जाएंगी.
साभार आज तक