बांग्लादेश ने 23 साल बाद टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया

  • Share on :

रावलपिंडी। बांग्लादेश ने रावलपिंडी में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाए और 117 रन की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रन पर समेट दिया। 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।
बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचा
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला टेस्ट 29 अगस्त 2001 से खेला गया था। करीब 23 साल में यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में हराया है। इस बीच दोनों देशों के बीच 14 टेस्ट खेले गए हैं और 12 टेस्ट पाकिस्तान ने जीते हैं। एक बांग्लादेश ने जीता है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। वहीं, पाकिस्तान की यह अपने घर में एक और शर्मनाक हार है। टीम चार मार्च 2022 के बाद अपने घर में नौ टेस्ट खेल चुकी है और पांच मुकाबले हार चुकी है। चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
पाकिस्तान का अपने घर में खराब रिकॉर्ड
टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट ड्रॉ कराए हैं, जबकि एक में हारी है। वहीं, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ रही थी। अब अपने घर में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यह बांग्लादेश में अस्थिरता के बाद उनकी क्रिकेट टीम का पहला विदेशी दौरा था और उसी में टीम ने इतिहास रच दिया है। नजमुल शांती की अगुआई में गजब का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर अपने देश के लोगों को खुशी दी है। बांग्लादेश की टीम ने अपने घर से बाहर सिर्फ सातवां टेस्ट जीता है।
पाकिस्तान-बांग्लादेश की पहली पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।  मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए थे। वहीं, सऊद शकील ने 141 रन की पारी खेली थी। सैम अयूब ने 56 रन बनाए थे। बाबर आजम खाता नहीं खोल सके थे, जबकि कप्तान मसूद ने छह रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद ने दो-दो विकेट लिए थे। इस पारी के बाद लगा नहीं था कि पाकिस्तान की टीम यह टेस्ट हार जाएगी। बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान का जोरदार जवाब दिया। उन्होंने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए। शदमाम इस्लाम ने 93 रन बनाए। वहीं, मुशफिकुर रहीम ने 191 रन की बेहतरीन पारी खेली। मोमिनुल हक ने 50 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 56 रन और मेहदी हसन मिराज ने 77 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली ने दो-दो विकेट लिए। 
पाकिस्तान-बांग्लादेश की दूसरी पारी
पाकिस्तान की दूसरी पारी 146 रन पर ढह गई। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज टिक नहीं सके। अब्दुल्ला शफीक ने 37 रन, बाबर आजम ने 22 रन और कप्तान शआन मसूद ने 14 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर जमने की कोशिश की और 51 रन की पारी खेली। हालांकि, यह पाकिस्तान को बचाने के लिए काफी नहीं था। मिराज ने चार और शाकिब ने तीन विकेट लिए। शोरिफुल, हसन और नाहिद को एक-एक विकेट मिला। 30 रन के लक्ष्य को जाकिर हसन और शदमाम इस्लाम की जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। जाकिर 15 रन और शदमाम नौ रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम इस मैच में बिना स्पिनर के मैदान पर उतरी थी। इसी का नुकसान टीम को उठाना पड़ा। जहां बांग्लादेश के स्पिनर्स ने दूसरी पारी में कहर बरपाया, वहीं पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper