पहले दिन लंच तक दो विकेट गंवाकर बांग्लादेश ने 74 रन बनाए

  • Share on :

कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी ने 280 रन से अपने नाम किया था। वहीं, बांग्लादेश के लिए भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में जीत जरूरी है।
कानपुर में बारिश रुक चुकी है और कवर्स हटा लिए गए हैं। लंच के बाद दूसरे सत्र की शुरुआत दोपहर एक बजकर 25 मिनट से होगी। बांग्लादेश ने पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए हैं। आज बारिश की संभावना जताई गई थी और सुबह भी बारिश ने खेल खराब किया था। मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था।
बांग्लादेश ने पहले दिन लंच ब्रेक तक दो विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए हैं। लंच ब्रेक होते ही कानपुर में भारी बारिश होने लगी। पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। फिलहाल मोमिनुल हक और नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर हैं और दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल 17 रन और शांतो 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले आकाश दीप ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को शुरुआती दो झटके दिए। उन्होंने जाकिर हसन (0) और शदमान इस्लाम (24) को पवेलियन भेजा। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper