बांग्लादेश ने जीत से किया आगाज, हॉन्गकॉन्ग को सात विकेट से हराया

  • Share on :

अबु धाबी। बांग्लादेश ने हॉन्कॉन्ग को सात विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। गुरुवार को अबु धाबी में मौजूदा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने कप्तान लिटन दास की अर्धशतकीय पारी के दम पर 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। एशिया कप के इस संस्करण में यह हॉन्ग कॉन्ग की दूसरी शिकस्त है। इससे पहले उन्हें अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज के पहले ही मैच में 94 रन से रौंदा था।
तौहीद-लिटन के बीच 95 रन की साझेदारी- बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने 14 गेंद में 19 रन बनाये। बीच के ओवरों में रन मुश्किल से बने और पावरप्ले के बाद एक समय तो 33 गेंद में कोई चौका छक्का नहीं लगा था। दास ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए यासिम मुर्तजा को छक्का लगाया और फिर दो चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मुर्तजा के फेंके 15वें ओवर में 16 रन बने। तौहीद हृदोय 36 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने लिटन दास के साथ 95 रन की साझेदारी की। दास 59 रन बनाकर अतीक इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन तौहीद ने टीम को विजयी रन तक पहुंचाया। 
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बनाया दबाव- इससे पहले बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए हॉन्गकॉन्ग को सात विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। नए कप्तान लिटन के साथ उतरी बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में ही दबाव बना दिया था। स्पिनर मेहदी हसन ने पहला ओवर डाला लेकिन तेज गेंदबाज तसकीन अहमद और तंजीम हसन साकिब ने हांगकांग के शीर्षक्रम को सबसे ज्यादा परेशान किया। नई गेंद से सीम और स्विंग दोनों मिल रही थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।
तस्कीन ने अंशुमान रथ (चार) को अपने पहले ओवर में विकेट के पीछे लपकवाया जबकि तंजीम ने बाबर हयात (14) को आउट किया। इससे पहले हयात ने उन्हें स्ट्रेट छक्का जड़ा था। पावरप्ले में हॉन्गकॉन्ग का स्कोर दो विकेट पर 34 रन था। सलामी बल्लेबाज जीशान अली (34 गेंद में 30 रन ) ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये जिसमें लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल है। उन्हें मुस्ताफिजूर रहमान ने 12वें ओवर में आउट किया। हॉन्गकॉन्ग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने 19 गेंद में 28 रन बनाये। उनकी इस पारी की मदद से ही हॉन्गकॉन्ग टीम 140 रन के पार जा सकी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper