बांग्लादेशी आतंकी ने वीडियो जारी कर ममता बनर्जी से की अपील, बंगाल को मोदी से आजाद करवाइए
बांग्लादेश में शेख हसीना के हटने और अंतरिम सरकार बनने के बाद कट्टरपंथियों को छूट मिल गई है। ऐसे में आतंकी भारत के खिलाफ जहर उगलने लगे हैं। अल कायदा से जुड़े अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) चीफ ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह भारत को धमकी देते हुआ नजर आता है। आतंकी जशीमुद्दीन रहमानी को अंतरिम सरकार बनने के बाद जेल से रिहा किया गया है। अबद वह कश्मीर को 'आजाद' करवाने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान से मदद मांगता नजर आ रहा है। यहां तक कि उसने ममता बनर्जी का नाम लेकर बंगाल को भी आजाद करवाने का शिगूफा छोड़ा है।
रहमानी का यह वीडियो अस्पताल के किसी वॉर्ड में शूट किया गया है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक उसने शेख हसीना की मदद करने के लिए भारत को धमकी दी है। वहीं रहमानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा है, 'मोदी के शासन से बंगाल को मुक्त करवाइए और आजाद घोषित कर दीजिए।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान