बार एसोसिएशन सदस्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

  • Share on :

2 जुलाई 2025 को #बार_एसोसिएशन_सदस्य_शपथ_ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें तहसील मिलक के माननीय उपजिलाधिकारी श्री आनंद कुमार कनौजिया महोदय जी, तहसीलदार माननीय श्री मानवेन्द्र कुमार शुक्ला महोदय जी, नायाक तहसीलदार अंकित कुमार अवस्थी महोदय जी उपस्थित रहे, और बार एसोसिएशन मिलक के 75 में सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की, #आदरणीय_श्री_विवेक_गंगवार_जी (एडवोकेट) जी को सदस्य बन जाने पर, मैंने उन्हें राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की और उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!.. "मैं अपने हृदय से उनका स्वागत करता हूं,और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं"

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper