बावुमा को इस तरह किया आउट...

  • Share on :

कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जारी है। इस टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत के बाद 14 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। इनमें रेयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम और कप्तान तेंबा बावुमा के विकेट शामिल हैं। हालांकि, बावुमा के विकेट को लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के सूझबूझ ने चर्चा बटोरी है। पंत ने गेंदबाजी कुलदीप यादव को खास नसीहत दी थी और कुछ ही समय बाद उसी जगह पर बावुमा कैच दे बैठे।
दरअसल, मैच के दौरान कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर उपकप्तान पंत ने फील्ड सेट की थी। उन्होंने लेग में मौजूद सभी फील्डर्स को चौकन्ना रहने कहा था। पंत की बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई। उन्होंने कुलदीप से कहा कि बावुमा स्वीप शॉट खेलते हैं और लेग में उनका कैच जाएगा। ऐसे में खिलाड़ी तैयार रहें। इसके कुछ देर बाद ही कुलदीप की एक फिरकी गेंद पर बावुमा लेग स्लिप में कैच दे बैठे। कुलदीप की गेंद उनके बल्ले के अंदरुनी हिस्से पर लगकर लेग स्लिप में खड़े ध्रुव जुरेल के पास पहुंची। जुरेल ने कोई गलती नहीं की। इसके बाद खिलाड़ी पंत की ओर देखते रहे। बावुमा खतरनाक बल्लेबाज हैं और गेंदबाजों को थकाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत ने पंत की सूझबूझ से उनका विकेट जल्द निकाल लिया।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper