गिद्ध गणना करने गए वन अमले पर मधुमक्खियों का हमला, प्रभारी रेंजर और श्रमिक घायल

  • Share on :

दमोह। पन्ना टाइगर रिजर्व के वफरक्षेत्र अंतर्गत आने वाले दमोह के मडियादो में बुधवार को गिद्ध गणना करने गए वनकर्मियो पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में प्रभारी रेंजर और श्रमिक घायल हुआ है जिनका इलाज मडियादो में किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर मडियादो वफरक्षेत्र के प्रभारी रेंजर घनश्याम चौहान वनकर्मियों के साथ घोघरा बीट आर एफ 353 में गिद्ध गणना करने गए थे। जहां पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में प्रभारी रेंजर और श्रमिक नारायण आदिवासी घायल हो गए। प्रभारी रेंजर घनश्याम चौहान ने बताया कि अचानक मधुमक्खियों द्वारा हमला कर दिया गया जो चेहरे पर लिपट गई। किसी तरह भागकर गाड़ी तक पहुंचे और अपनी जान बचाई। वहीं नारायण आदिवासी द्वारा जंगल की कटीली झाड़ी लिंटाना में छिपकर खुद को बचाया। बता दें कि जिस जगह मधुमक्खियों द्वारा हमला किया गया, वहा गिद्दों के रहवास स्थल हैं। हाल ही में हुई गिद्ध गड़ना में मडियादो में 4 प्रकार के गिद्ध अब तक वन टीम को मिले हैं, जिनकी संख्या भी अच्छी बतलाई जा रही है। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper