केजरीवाल की पेशी से पहले आप के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी से पहले उनके मंत्री राज कुमार आनंद के घर पर छापेमारी शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह राजकुमार आनंद के सरकारी आवास समेत 9 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची और तलाशी की शुरुआत की। सूत्रों के मुताबिक, चीन से हवाला के जरिए आए पैसे को लेकर यह छापेमारी की गई है।
राज कुमार आनंद दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री हैं। उनके पास श्रम रोजगार, एससी और एसटी, गुरुद्वारा चुनाव, सहकारी समितियों का कामकाज भी है। वह पटेल नगर से विधायक हैं। पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान एक धार्मिक टिप्पणी को लेकर राजेंद्र पाल गौतम को केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद राजकुमार को मंत्री बनाया गया। राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची। आवास और अन्य ठिकानों के बाहर अर्धसैनिक बलों के अधिकारी तैनात रहे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान