दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम केजरीवाल ने माना वह वादा रहा अधूरा, जिसके पूरा ना होने पर कहा था- 2025 में वोट मत देना

  • Share on :

 नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माना है कि 2020 में किए अपने तीन वादों को वह पांच साल में पूरा नहीं कर पाए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने जिन तीन अधूरे वादों की बात स्वीकार की है, उसमें यमुना सफाई भी है। पिछले चुनाव में केजरीवाल ने कई मौकों पर खुद को यह चैलेंज दिया था और कहा था कि यदि वह पांच साल में यमुना को डुबकी लगाने लायक नहीं बना पाए तो 2025 में उन्हें वोट ना दिया जाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह जनता के सामने स्वीकार करेंगे कि वादा पूरा नहीं हो पाया है और इसके लिए एक उन्हें एक मौका और दिया जाए।
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने अपने अधूरे वादों की बात स्वीकार की है। उसने पूछा गया कि आपने गारंटी दी थी यमुना साफ कर देंगे और ना कर सके तो 2025 में वोट मत देना। केजरीवाल ने कहा, 'यह मैं सहमत हूं। मैंने पिछले चुनाव में तीन वादे किए थे। मैंने कहा था यमुना साफ कर दूंगा, मैंने कहा था हर घर में टोटी से साफ पानी आएगा और तीसरा मैंने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को यूरोप जैसी बना देंगे, मैं ऐसा नहीं कर सका।' केजरीवाल ने कहा कि वह जनता के बीच जाकर स्वीकार करेंगे कि वह इन तीनों कामों को नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, 'लेकिन मेरे पास पूरा प्लान है, पैसा है, एक मौका और दीजिए अगले पांच साल में जरूर पूरा कर दूंगा।' केजरीवाल ने कहा कि पहले कोरोना और फिर पार्टी के बड़े नेताओं के जेल चले जाने की वजह से वह इन वादों को पूरा नहीं कर पाए।
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper