बंगाल सरकार कोलकाता कांड के दोषी संजय रॉय की सजा को फांसी में बदलवाने के लिए हाई कोर्ट जाएगी
नई दिल्ली. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के दोषी संजय रॉय को सजा-ए-मौत नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है. ममता बनर्जी ने कहा है कि इसके लिए उनकी सरकार हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. सोमवार को कोलकाता की एक कोर्ट ने संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस दोषी के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करती, लेकिन जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले में मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, "मैं सजा से सहमत नहीं हूं. हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला हमसे जबरन छीन लिया गया. अगर यह (कोलकाता) पुलिस के पास होता, तो हम सुनिश्चित करते कि उसे मौत की सजा मिले.
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं यह देखकर वास्तव में हैरान हूं कि आज कोर्ट के फैसले में पाया गया है कि यह Rarest of Rare मामला नहीं है. मुझे पूरा यकीन है कि यह वास्तव में Rarest of Rare मामला है, जिसके लिए मृत्युदंड की जरूरत है."
साभार आज तक