भारतीय किसान यूनियन सुनील का रामपुर में हुआ विस्तार, दर्जनों लोगों को दिए नियुक्ति पत्र, संगठन की कराई संस्था ग्रहण, जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी)
रामपुर आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को भारतीय किसान यूनियन सुनील की पंचायत रामपुर शहर के आसरा कॉलोनी में संपन्न हुई पंचायत के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी थे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी) ने की
पंचायत में दर्जनों महिलाओं पुरुषों युवाओं ने अन्य संगठनो से त्यागपत्र देकर भारतीय किसान यूनियन सुनील की सदस्यता ग्रहण की
संगठन की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से इरफान खान जमाल खान शोभन खान गोलमवेश खान वीरू खान फहीम खान राजा खान रहात जान जफर खान सुहाना परवान नूरजहां बेबी सायरा साहिरा समी खान सलमान खान जुनैद खान आदि ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की,
जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी) ने इरफान खान को भारतीय किसान यूनियन सुनील का जिला महासचिव नियुक्त किया गया,
सभी नवनियुक्त सदस्यों को भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार ने सदस्यता ग्रहण कराई,
पंचायत मे राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी) राष्ट्रीय सचिव सन्नू खान का माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया
राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी राष्ट्रीय सचिव सन्नू खान ने कहा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में गरीब मजदूर किसानों को संगठन की नीतियों से अवगत कराकर संगठन से जोड़ने का काम करें वर्तमान सरकार किसान हित में कुछ नहीं कर रही
जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी) ने कहा जनपद रामपुर में संगठन का विस्तार किया जा रहा है, सभी तहसीलों में कमेटी गठित की जाएगी
काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही पद दिए जाएंगे,
पंचायत में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, राष्ट्रीय सचिव सन्नू खान, जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार, सतीश गंगवार, विपिन गंगवार, महावीर गंगवार, देवेंद्र गंगवार, प्रमुख रूप से मौजूद थे

