क्रेडिट कार्ड स्कैम मामले में भोजपुरी एक्टर दिलीप कुमार साहू गिरफ्तार
भोजपुरी एक्टर-यूट्यूबर दिलीप कुमार साहू को क्रेडिट कार्ड स्कैम के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक्टर पर मुंबई के एक ड्राइवर के साथ 3.5 लाख रुपये का फ्रॉड करने का आरोप है। दहिसर साइबर पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है और बताया कि भोजपुरी एक्टर यह स्कैम मुंबई के कई अलग-अलग इलाकों में लोगों के साथ किया था। इसमें मुंबई का कांदीवली और गोरेगांव जैसे इलाके शामिल थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को 28 जून को तब गिरफ्तार किया गया जब उनके उत्तर प्रदेश के कौशांबी में होने की खबर मिली। मुंबई की साइबर पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर ले आई और अब उन्हें 1 जुलाई तक हिरासत में रखा जाएगा। भोजपुरी एक्टर का स्कैम तब खुला जब उन्होंने मुंबई के एक BEST (Brihanmumbai Electric Supply and Transport) ड्राइवर को चूना लगाया। बोरीवली के रहने वाले इस ड्राइवर ने सड़क पर विज्ञापन लगा देखा कि 'क्रेडिट कार्ड से कैश लीजिए'। इस विज्ञापन के नीचे एक नंबर लिखा हुआ था। ड्राइवर ने यह नंबर फोन में सेव कर लिया और 13 मई को इस पर फोन किया। दूसरी तरफ से जिस शख्स से बात हुई उसने अपना नाम दिलीप कुमार साहू बताया और वादा किया कि क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने पर वो ड्राइवर को कैश देगा। बदले में सिर्फ 2.5% का कमीशन उसे दिलीप को देनी होगी जो कार्ड से ही काट ली जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान