सी सी रोड का भूमि पूजन

  • Share on :

हाटपिपल्या के वार्ड क्रमांक 9 और 10 के बीच सात लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड़ का  किया भूमिपूजन
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपिपल्या में नगर विकास को लेकर नगर परिषद ने सीसी रोड़ बनाने का कार्य शुरू कर दिया है आपको बता दे नगर हाटपिपल्या के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड़ बनाने का कार्य किया जाएगा जो कि नर्मदा लाइन की वजह से रुका हुआ था अब नर्मदा लाइन का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है जहां नर्मदा लाइन का कार्य पूरा हो गया है वहां पर सीसी रोड़ का कार्य शुरू करने के लिए भूमिपूजन किया गया
आज हाटपिपल्या के वार्ड क्रमांक 9 और 10 के बीच 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड़ का नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर और पार्षदों ने वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया
इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलैया,पार्षद प्रतिनिधि अजीत राजावत ,राजेश तवर, बंसीलाल तवर, राजकिशोर जायसवाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र राजावत,पार्षद मदन बुंदेला,संदीप मालवीय, बबलू जाट,चेतन रघुवंशी महिपाल उदावत सहित वार्डवासी उपस्थित थे !

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper