स्काउट गाइड के जनक का जन्म दिवस चिंतन दिवस के रूप में मनाया
भारत स्काउट एंव गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ देवास में जिला स्तरीय विश्व विचार दिवस का आयोजन 22 फरवरी 2025 को शासकीय पीएमश्री कन्या विद्यालय हाटपिपल्या में किया गया । कार्यक्रम की शुभारम्भ ईश प्रार्थना से किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों ने लार्ड बेडेन पावेल व लेडी पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं संस्था की गाइड ने स्वागत गीत गाया । कार्यक्रम विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहा विकास खण्ड कमिश्नर एन पी सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि जिला संघ उपाध्यक्ष एन के जोशी व ब्लाक संघ अध्यक्ष भारती जोशी, विशेष अतिथि मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त व मनोज उपाध्याय थे जिनका स्वागत स्काउट एवं गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ-वागल पहना कर किया । कार्यक्रम का संचालन अश्विन घोरपडे ने किया गया। कमल सिंह राजपूत द्वारा बेडेन पावेल की जीवनी बताई गई । संस्था की गाइड कम्पनी द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत पर डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ओर शा ब्लाक मजरा के कब द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्काउटिंग पर प्रकाश डाला । वहीं विशेष अतिथि द्वारा उद्बबोधन में आशीर्वाद दिया कि बच्चे इसी प्रकार मेहनत कर आगे राज्य, राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे । वहीं जिला संगठन आयुक्त मनोज पटेल द्वारा बच्चों को आज के दिन की बधाई दी एवं राष्ट्रीय स्तर कब बुलबुल उत्सव बीकानेर में भाग लेने वाले कब जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कमल सिंह राजपूत,राजेश नेहरनिया ॠषि जोशी,अमिता घोरपड़े, अनिता विल्सन, अमित नागर एवं कब, स्काउट- गाइड व शा पी एम श्री की बालिकायें व शिक्षिकाएं उपस्थित रही । अंत में अमिता घोरपड़े द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।