मिलिट्री यूनिफॉर्म पर सेना ने फिर जारी की गाइडलाइन, कहा- 'यह पहचान और गर्व का प्रतीक'
नई दिल्ली। मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्...
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल *
खोड़ मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा आज 1 जनवरी नव वर्ष में महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा एवं जानकारी देते हुए मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि गरीब और असहाय व्यक्तियों को फल गरीब बस्तियों और खोड़ अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया
इसमें मंडल खोड़ के मंडल अध्यक्ष केरन सिंह लोधी मंडल (जिला अध्यक्ष लोधी समाज)महामंत्री महेश परिहार (जिला अध्यक्ष खंगार समाज), अरुण परिहार,जिला उपाध्यक्ष, गोलू खंगार, मजबूत सिंह परिहार जिला प्रभारी खंगार समाज, राजपाल परिहार, सनमान गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई