धूमधाम से मनाया गया भाजपा सह मीडिया प्रभारी, जिला भोपाल देवेंद्र योगी का जन्मदिन, अशीष देने उमड़े लोग

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

 देवेंद्र योगी का  जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने उनके होम पहुंचकर उनको को आशीर्वाद व उपहार भेंट किए। इस दरम्यान वहां रह रहे सभी लोग बेहद खुश नजर आए। 

 देवेंद्र योगी एक जाना पहचाना नाम है।  मुख्य द्वार से लेकर अंदर का पूरा परिसर रंगबिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था। सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। देवेंद्र के साथ-साथ अन्य सभी लोगो के लिए लोग उपहार लेकर पहुंचे।  होम  में आने वाली सामग्रियां भी भेंट कीं गईं। इस अवसर पर  देवेंद्र योगी भोपाल से मीडिया प्रभारी भाजपा मध्य प्रदेश में योगी गोस्वामी समाज की सभी लोगों ने देवेंद्र भैया को अपना नेता मानते हुए जगह-जगह के कटवाए और उनके लिए हवन पूजन एवं दुर्गा चालीसा एवं सुंदरकांड के पाठ करवा धर्मेंद्र गोस्वामी दिनारा कार्यालय मंत्री भाजपा मंडल दिनारा नितेश योगी अशोक योगी देवेंद्र योगी तालबेट संजय उपाध्याय जी पवन तोमर

 सभी ने दिया आशीर्वाद 
 देवेंद्र के जन्मदिवस पर

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper