भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गाया गाना...तो नाचने लगे कांग्रेसी कार्यकर्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिलचस्प नजारा लोगों को देखने के लिए मिला जहां बीजेपी नेता के गाने की धुन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. दरअसल गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जब बीजेपी के कद्दावर नेता और इंदौर- विधानसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का काफिला गुजर रहा था तो वहीं रास्ते में कांग्रेस की एक सभा चल रही थी.
विजयवर्गीय इस दौरान 'ये देश हैं वीर जवानों का' गीत गा रहे थे. उनका ये गीत सुनकर कांग्रेस के कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. अब कैलाश विजयवर्गीय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
एक तरफ कैलाश विजयवर्गीय अपनी सुर में गा रहे थे वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता उनके गानों पर ताल दे रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने गीत पर थिरकते हुए देखकर कैलाश विजयवर्गीय का जोश और बढ़ गया और वो गीत को आगे बढ़ाते रहे.
साभार आज तक