रणजीत टाइम्स के 10 वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने दी बधाई
रणजीत टाइम्स : झाबुआ
रणजीत टाइम्स अखबार ने अपनी सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के सफल 10वर्ष पूरे कर लिए है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने रणजीत टाइम्स की सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता की प्रशंसा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर रणजीत टाइम्स परिवार की और से पुनः भाजपा प्रदेश मंत्री बनने पर संगीता सोनी को "माता अहिल्या - न्याय, सेवा और शौर्य की प्रतिमूर्ति" की प्रतिमा भेंट की गई। प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने कहा, "रणजीत टाइम्स ने अपने 10 वर्षों के सफर में पत्रकारिता के उच्च मानकों को स्थापित किया है। अखबार की टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
रणजीत टाइम्स के संपादक ने कहा, हमारी सफलता का एकमात्र उद्देश्य है - पाठकों का विश्वास और समर्थन। हम अपने पाठकों के लिए हमेशा सच्ची और निष्पक्ष खबरें लाने का प्रयास करते हैं और पाठकों के इसी विश्वास से सफल 10 वर्षों का सफर पूरा हुआ है।
एक उद्देश्य : केंद्र में पाठक इसलिए रणजीत टाइम्स नंबर 1 यह नारा रणजीत टाइम्स की पाठक-केंद्रित नीति को दर्शाता है। अखबार की टीम ने भविष्य में भी अपने पाठकों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प लिया है।

