भारतीय शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे, सेंसेक्स ने लगाया 3100 अंक का गोता, 19 लाख करोड़ स्वाहा
ट्रंप के टैरिफ के इस आग में निवेशकों का 19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। एनएसई टॉप-10 लूजर्स में ट्रेंट 18 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। प्रीकॉट में 17.50, एसोसिएट एल्कोहल एंड ब्रेवेरिज में 16.71, जेनेसिस में 16.66, एसएमएस लाइफ साइंसेज में 15.11 पर्सेंट, ऑयरिश में 16.78, जिंदल ड्रिंग में 14.27, एजीआई इन्फ्रा में 13.97, जेटीएल में 13.44 और एललॉयड में 11.91 पर्सेंट की भारी गिरावट है।
सेंसेक्स अभी 2790 क नीचे 72574 पर है। निफ्टी भी 906 अंकों का गोता लगाकर 21998 पर आ गया है। बीएसई में 3515 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 3139 लाल निशान पर हैं। केवल 270 हरे निशान पर हैं। 340 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है।
शेयर मार्केट में भूचाल से सभी सेक्टोरल इंडेक्स धराशायी हैं। निफ्टी मेटल में 6 फीसद से अधिक की गिरावट है। आईटी, मीडिया, एफएमसीजी में 5 फीसद से अधिक का नुकसान है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज करीब 3 फीसद लुढ़के हैं। ऑटो इंडेक्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस भी 4 फीसद से अधिक टूट चुके हैं।
सेंसेक्स 2523 अंकों का गोता लगाकर 72840 के लेवल पर पर है। जबकि, निफ्टी 847 अंक लुढ़क कर 22056 पर आ गया है। एनएसई पर केवल 72 स्टॉक्स ही हरे निशान पर हैं। जबकि, 2434 लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। 586 स्टॉक्स 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गए हैं। 281 में लोअर सर्किट लगा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान