पुलिस थाने में तड़के 3 बजे हुआ धमाका, जर्मनी में बैठे पंजाब के गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

  • Share on :

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर जिले के इस्लामाबाद पुलिस थाने में आज तड़के 3 बजे धमाका हुआ है। इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इससे लोगों में दहशत जरूर फैल गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह धमाका तड़के 3 बजे सुना गया। मौके पर ज्यादा पुलिसकर्मी नहीं थे और कोई घायल नहीं हुआ है। जांच के लिए फिलहाल पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। चिंता की बात यह है कि इस धमाके की जिम्मेदारी जर्मनी में बैठे पंजाब के गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। वहीं पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है कि किसने धमाका कराया और उसका मकसद क्या था। 
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। वह लोग दौड़कर पहुंचे भी कि आखिर पुलिस थाने से कैसे ब्लास्ट की आवाज आई है। लेकिन इसमें किसी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। बीते कुछ समय में पंजाब के किसी पुलिस थाने या चौकी में ऐसी छठी घटना है। यह पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता की बात है, जहां कि गैंगस्टर धमाके करा रहे हैं और पुलिस के लिए उनको पकड़ना भी मुश्किल हो रहा है। कनाडा, जर्मनी, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बैठे पंजाब के गैंगस्टर्स यह हिमाकत पुलिस के लिए चिंता का सबब है।
अमृतसर के ही मजीठा थाने में 4 दिसंबर को एक ब्लास्ट हुआ था। इसके अलावा अजनाला पुलिस थाने में IED बरामद किया गया था। यही नहीं अमृतसर के ही गुरबक्श नगर पुलिस थाने में भी एक धमाका हुआ था। ऐसे में लगातार हो रही ये घटनाएं पंजाब पुलिस प्रशासन के लिए भी सवाल खड़ा कर रही हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper