'अटल जी जितने दिन भी प्रधानमंत्री रहे हैं, कभी किसी दूसरे धर्म वालों को दिक्कत नहीं होती थी, ' बोले बिहार के CM नीतीश कुमार

  • Share on :

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. देश आज वाजपेयी को याद कर रहा है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल जी को नमन किया और उनके कार्यों को याद किया. नीतीश ने कहा, अटल जी हमको बहुत मानते थे. उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी. फिर यहां का मुख्यमंत्री बनाया.
नीतीश ने आगे कहा, उनका (अटल जी) इतना अच्छा काम था. हम आजीवन उनका सम्मान करेंगे. मेरा बहुत लगाव था. नीतीश कुमार ने कहा, आज अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है. अटल जी के साथ हम लोगों का पुराना संबंध रहा है. उनसे ज्यादा अच्छे संबंध रहे हैं.  उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी. तीन विभागों की जिम्मेदारी दी. इतना मानते थे. फिर यहां का मुख्यमंत्री बनाया. उनका मेरे प्रति प्रेम था. बहुत मानते थे.
उन्होंने आगे कहा, उनके प्रति मेरा आदर का भाव है और ये आदर का भाव मेरे जीवन भर रहेगा. वो जितने दिन भी प्रधानमंत्री रहे हैं, कभी किसी दूसरे धर्म वालों को दिक्कत नहीं होती थी. बहुत अच्छे ढंग से सब कुछ चलाते थे. हम लोगों का तो उनसे लगाव है. हमारा लगाव बना रहेगा. उनका इतना अच्छा काम था. मीटिंग में मेरे प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार करते थे.
नीतीश ने जेडीयू के आरजेडी में विलय की खबरों पर आपत्ति जताई. उन्होंने सुशील मोदी का नाम लिए बिना कहा, आजकल अंड-बंड बोलते रहते हैं सब. हमारा पार्टियों में कुछ होने वाला है. नीतीश ने INDIA अलायंस से नाराजगी की खबरों को खारिज किया. उन्होंने कहा, नहीं, जरा भी नाराज नहीं हैं. हमको नहीं कुछ चाहिए. हम पार्टी में सब कुछ ठीक है. नीतीश कुमार ने आगे कहा, एक होकर काम कर रहे हैं.  
साभार आजतक 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper