अर्जुन कपूर के साथ सोलो हीरो फिल्म बना रहे बोनी कपूर
बोनी कपूर के 4 बच्चे हैं अर्जुन कपूर, अंशुला, जाह्नवी और खुशी कपूर। इनमें से बोनी, जाह्नवी और खुशी फिल्मों में काम कर रहे हैं। हालांकि बोनी ने अपने किसी भी बच्चे को खुद लॉन्च नहीं किया है। तीनों ने अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है। बोनी जो कि खुद प्रोड्यूसर हैं उन्होंने कभी किसी को लॉन्च नहीं किया। अब बोनी ने हाल ही में बताया कि उनके बच्चों ने कभी उनसे खुद आकर नहीं कहा कि उन्हें लॉन्च करो। अब बोनी, अर्जुन के साथ फिल्म नो एंट्री 2 में काम करने वाले हैं और इसके अलावा खबर आ रही है कि वह उनके साथ एक और फिल्म में काम कर रहे हैं।
न्यूज 18 से बात करते हुए बोनी ने कहा, 'मैं अर्जुन के साथ और भी फिल्में करने वाला हूं। नो एंट्री 2 और एक सोलो हीरो फिल्म। मुझे फिल्म का सब्जेक्ट काफी पसंद है और मैंने उन्हें नरेट किया और उन्हें भी अच्छा लगा। हम उस फिल्म में भी काम करेंगे।'
वैसे बता दें कि इससे पहले अर्जुन की फिल्म तेवर और जाह्नवी की फिल्म मिली को बोनी ने प्रोड्यूस किया था। वहीं अर्जुन को लेकर बोनी ने कहा, 'अर्जुन ने कभी मुझसे काम नहीं मांगा है। उन्हें पता होता था मेरे पास कौनसी स्क्रिप्ट्स है जिनपर मैं काम कर रहा हूं। उन्हें पता था कि जो मेरा है वो उनका भी है। उनकी खुद की च्वाइस थी तेवर में काम करना।'
साभार आज तक