शोरूम से खरीदी नई कार, पूजा के बाद पार्टी मनाना पड़ा महंगा, कार पलटने से दो घायल
इंदौर। लसूडिया इलाके में रविवार देर रात एक नई कार पलटने की घटना सामने आई। यह कार उसी शाम शोरूम से खरीदी गई थी और पूजा के बाद कार मालिक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने निकले थे। लौटते समय तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ।
घटना स्कीम नंबर 114 में यशराज होटल के पास हुई। बताया जा रहा है कि पार्टी से लौटते समय कार की रफ्तार तेज थी, और अचानक स्टीयरिंग फिसलने से कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह पलट गई। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे तीन युवकों को बाहर निकाला और अन्य लोगों की मदद से कार को सीधा किया।
इस दुर्घटना में एक युवक को सिर पर मामूली चोट आई, जबकि दूसरे युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया। तीसरा युवक पूरी तरह सुरक्षित है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पलटी हुई कार और बचाव कार्य को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
साभार अमर उजाला

