दीपावली पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान — धर्मवीर सेवा संस्थान का विशेष कार्यक्रम

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। दीपावली जैसे पावन पर्व पर धर्मवीर सेवा संस्थान ने घुमंतू एवं जनजाति समाज की सेवा बस्तियों के बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटकर एक अनोखी मिसाल पेश की। संस्थान द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों को पटाखे और मिठाइयाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना और समाज में भाईचारे, प्रेम व एकता का संदेश फैलाना था।

कार्यक्रम के दौरान दीपावली और शिक्षा के महत्व पर एक लघु संवाद का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला जगन्नाथ सह मा. संघचालक श्री कैलाश जी शर्मा ने कहा,हर बच्चा समाज का भविष्य है। शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों से ही उनका जीवन उज्जवल बनेगा, और यही समाज के विकास का आधार है।”उन्होंने बच्चों और युवाओं को अपने सामर्थ्य का सही उपयोग कर समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में

जनजाति विकास मंच से विभाग सहसंयोजक श्री राधेश्याम जी जामले,

घुमंतू कार्य जिला जगन्नाथ संयोजक अधिवक्ता दीपक  चौहान,जनजाति विकास मंच जिला संयोजक श्री अशोक वरिया,और संस्था धर्मवीर के सचिव श्री चेतन भोसले उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में पप्पू राठौर, सौरभ पांडे, निहाल  मंडलोई, दुर्गेश गोलकर, कपिल बारे, विशाल  श्रीवास, जितेंद्र राठौड़, बबलू चौहान, दीपक गोविंद जी चौहान, मनीष काले, आयुष जी पाटिल, गौरव विश्वकर्मा, लोकेश जी पवार सहित अनेक कार्यकर्ता और सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

संस्था ने इस वर्ष आठ स्थानों पर ऐसे आयोजन किए, जिनके माध्यम से कुल 500 बच्चों को पटाखे और मिठाइयाँ वितरित की गईं।,कार्यक्रम का समापन बच्चों के उल्लास, गीतों और हंसी से हुआ — सचमुच इस दीपावली धर्मवीर सेवा संस्थान ने “खुशियों की रोशनी” हर चेहरे तक पहुँचाई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper