तीसरे टेस्ट मैच में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार बुमराह, किया कड़ा अभ्यास
लंदन। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने में तीसरे टेस्ट मैच में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बुमराह कार्यभार प्रबंध के चलते बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, लेकिन मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वह तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होंगे।
बुमराह भी तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गए हैं और उन्होंने नेट्स सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है। उन्होंने करीब 45 मिनट तक गेंदबाजी की और फिर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर और थ्रोडाउन विशेषज्ञ के साथ बल्लेबाजी अभ्यास भी किया। बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले बताया था कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में खेले थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें आराम दिया गया था। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत ने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान बुमराह काफी सकारात्मक दिखे और लगातार टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ चर्चा करते नजर आए। यह लगभग तय है कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा। बुमराह ने पूरी क्षमता के साथ ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया, लेकिन उनसे भी ज्यादा मेहनत अर्शदीप सिंह ने की। अर्शदीप करीब एक घंटे तक दौड़ते रहे।
माना जा रहा है कि बर्मिंघम की तुलना में लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम एजबेस्टन की तरह प्लेइंग-11 रखेगी जिसमें दो स्पिनर, तीन गेंदबाज और चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में नीतीश रेड्डी रहेंगे। कप्तान गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने ट्रेनिंग सीजन में हिस्सा नहीं लिया।
सिराज पहले दोनों मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे और भारतीय गेंदबाजों में उन्होंने सबसे ज्यादा ओवर फेंके। मैदान पर वह हमेशा अपना 100 प्रतिशत देते हैं और भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का कहना है कि एक समय पर उनके कार्यभार का प्रबंध करना होगा। कोटक ने कहा, वर्कलोड मैनेजमेंट सिर्फ बुमराह के लिए नहीं, बल्कि हर गेंदबाज के लिए हैं। सभी गेंदबाजों की फिटनेस और उनके मुद्दे अलग हैं, लेकिन मेरे ख्याल से मैचों के बीच में काफी आराम मिल रहा है। तीसरे टेस्ट के बाद काफी लंबा समय है, लेकिन सिराज ऐसे हैं जिन्होंने काफी गेंदबाजी की है। सिराज का वर्कलोड मैनेजमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि कितना भार वह उठा पा रहे हैं। हमारे गेंदबाजी कोच एएनसी इसे देख रहे हैं।
साभार अमर उजाला