बंटी बबली की जोड़ी कर रही है ठगी
संवाददाता - सुमन पाल
बंटी बबली सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी होते हैं। ऐसे ही ठग नटवरलाल के रूप में सामने आए हैं सौरभ गंगवानी और तानिया हिरानी। इनकी शिकायत सराफा थाने में राहुल हिरानी ने की है। राहुल हिरानी की माने तो तानिया और सौरभ इंदौर के बंटी बबली है, कइयों को ठग चुके हैं। देखिए ये खास रिपोर्ट
फरियादी राहुल हिरानी के साथ दोस्ती के नाम पर धोखा सौरभ ने किया। राहुल ने बताया कि सौरभ उसका क्रेडिट कार्ड लेकर गया और डेढ़ लाख रूपए का चूना राहुल को लगा दिया। राहुल ने जब अपना पैसा मांगा तो बबली यानी तानिया हिरानी की इंट्री हुई। तानिया ने राहुल को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। राहुल हिरानी ने बताया कि तानिया पहले भी इंदौर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को फंसा चुकी है। राहुल ने बोला कि बंटी बबली यानी तानिया और सौरभ उसकी कजिन को तीन लाख का चूना लगा चुके हैं। इनका धंधा लोगों को टोपी पहनाने का है। विशेष तौर पर अपने परिवार के और आपसी लोगों को ये ठगते हैं। जब कोई शिकायत करता है तो तानिया हिरानी झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। राहुल ने बताया कि सौरभ उसकी दुकान पर गुंडे भी लेकर आया था। राहुल हिरानी ने आरोप लगाया कि सौरभ गंगवानी खुद के अकाउंट में करोड़ों रूपए आने का बोलता है, सरकार को जांच करना चाहिए कि इतना पैसा कहां से आता है। ये इंदौरी नटवरलाल है।
बाइट - राहुल हिरानी

