रामबन जिले में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बसों की टक्कर, 36 लोग घायल

  • Share on :

रामबन। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार सुबह एक दुखद हादसे में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बसों के काफिले में टक्कर हो गई, जिसमें 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। यह हादसा चंद्रकोट लंगर स्थल के पास उस समय हुआ, जब यात्रा का काफिला नाश्ते के लिए रुका था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब तीर्थयात्रियों के काफिले में शामिल एक बस ने चार खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार, तीर्थयात्रियों का काफिला नाश्ते के लिए निर्धारित विश्राम स्थल चंदरकोट में रुका हुआ था। इसी दौरान एक चलती बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह खड़ी बसों से जा टकराई, जिससे कई बसों को क्षति पहुंची और यात्रियों को चोटें आईं।
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कुलबीर सिंह ने बताया, “काफिला नाश्ते के लिए चंदरकोट में रुका हुआ था। इसी दौरान पीछे से आई एक बस चार खड़ी बसों से टकरा गई। हादसे में लगभग 36 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादातर श्रद्धालु अपनी यात्रा जारी रखने के लिए तैयार हैं। हालांकि तीन से चार यात्रियों की चोटें ऐसी हैं कि उन्हें आगे यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper