आधी रात डिवाइडर से टकराई कार, घटना में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल

  • Share on :

हल्द्वानी। हल्द्वानी से मंगलवार देर रात काशीपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में हरीश रावत घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। राहत की बात यह है कि सुबह तक वह पूरी तरह ठीक हो गए और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रावत काशीपुर पहुंच गए हैं।
पुलिस के अनुसार, पूर्व सीएम रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम को जोर का झटका लगा। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी तत्काल मौके पर पहुंचे। बाजपुर के सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को बाजपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम के ड्राइवर और गनर को भी कुछ चोटें आईं। लेकिन वे भी खतरे से बाहर हैं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper