हिमाचल के चंबा में कार खाई में गिरी, 6 की मौत
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में एक कार खाई में गिरने से दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मृतक कौन और कहां के रहने वाले थे अभी इस बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य के साथ ही घटना की जांच में जुटी है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर दुख जताया है।
सीएम सुक्खू ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ''चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। ॐ शांति।''
साभार लाइव हिन्दुस्तान