सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, 7 लोग घायल

  • Share on :

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल रोड स्थित ग्राम रूईगढ़ा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में 8 लोगों से भरी कार जा घुसी। हादसे में 7 लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।
विकास पिता राजाराम चौहान और युवराज पिता जगदीश योगी के साथ अन्य लोग क्रेटा कार में सवार होकर देवास से सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे थे। घायल अखिलेश ने बताया कि उज्जैन पहुंचने पर एक दोस्त का फोन आया, जिसे लेने के लिए वे वापस देवास गए। वहां से उज्जैन होकर भैरवगढ़ के रास्ते से गुजरते समय सुबह करीब 4 बजे रूईगढ़ा टर्न पर कार सड़क से उतरकर बैरिकेड्स को टक्कर मारते हुए दूर खड़े ट्रक से जा टकराई।
हादसे में कार में सवार 7 लोग घायल हो गए, जबकि युवराज योगी को मामूली चोट आई। पुलिस ने बताया कि कार में बैठे सभी युवक शराब के नशे में थे। कार चालक संजय ने भी शराब पी रखी थी। चरक अस्पताल में घायलों का उपचार किया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट में शराब के सेवन की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद 3 युवक देवास रवाना हो गए, जबकि 4 घायलों को भर्ती कर इलाज जारी है।
इधर, सरसों के तेल से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलटा
नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर मंगलवार शाम सरसों के तेल से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस घटना में टैंकर ने बिजली के तीन पोल तोड़ दिए, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और कॉलोनियों में अंधेरा छा गया। पुलिस ने बताया कि टैंकर इंदौर से मक्सी की ओर जा रहा था। शिवनगर भोपाल निवासी टैंकर चालक कैशव पिता टीकाराम राजपूत सरसों का तेल भरकर जा रहा था। टैंकर ने डीमॉर्ट से विक्रम नगर के लिए मोड़ लिया और आगे जाकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों को तोड़ते हुए पलट गया।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper