स्कीम नं. 103 में बुजुर्ग महिला से चेन लूट की वारदात का पर्दाफाश
तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार – सोने की चेन, हथियार एवं स्कूटी बरामद
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। दिनांक 24.11.2025 को थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्रांतर्गत स्कीम क्रमांक 103 स्थित मंगल बेल्ट पानी की टंकी के पास पूजा करने मंदिर जा रही 65 वर्षीय महिला कंचन पाटीदार को तीन अज्ञात बदमाशों ने नीले रंग की स्कूटी क्रमांक MP09AY3778 से आकर धक्का देकर गिरा दिया तथा गले में पहनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। इस घटना में पीड़िता को चोट भी आई। चोरी गई चेन का वजन लगभग 23 ग्राम एवं मूल्य लगभग ₹2,50,000/- है।
घटना पर तत्परता से अपराध क्रमांक 872/2025 धारा 304, 307 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विस्तृत विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस की तत्पर कार्यवाही
• अज्ञात आरोपियों की पहचान एवं तलाश हेतु 200-250 सीसीटीवी कैमरों का गहन विश्लेषण
• मुखबिर सूचना के आधार पर नीली स्कूटी की लोकेशन राजेन्द्रनगर दत्त मंदिर के पास मिली
• पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी स्कूटी सहित भागने लगे
• पीछा कर ङी-मार्ट चौराहा, रेती मंडी के अंधेरे क्षेत्र में दबोचा
• भागने के दौरान स्कूटी स्लिप होने पर तीनों आरोपी घायल हुए और पकड़े गए
गिरफ्तार आरोपी
(1) प्रेम पिता घनश्याम शिंदे उम्र 18 वर्ष, निवासी मार्तण्ड नगर
(2) आकाश पिता तहसीलदार परिहार उम्र 19 वर्ष, निवासी मार्तण्ड नगर
(3) रियान पिता रशीद शाह उम्र 18 वर्ष, निवासी नायता मुंडला
पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए बताया कि घटना के दौरान उनके पास एक चाकू भी था। आरोपियों की निशानदेही पर स्कूटी की डिग्गी में छुपाई गई लूटी गई सोने की चेन एवं चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया तथा उनसे अन्य आपराधिक घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
• थाना प्रभारी – नीरज बिरथरे
• उप निरीक्षक – विकास शर्मा, राजेश सोहानी
• प्रआर – शशांक दुबे
• आरक्षक – पंकज चौहान, रामबीर, गौरव गुर्जर
इनकी सूझबूझ, त्वरित कार्रवाई एवं टीम वर्क से चेन लूट की गंभीर वारदात का सफल पर्दाफाश कर आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ की गई है।

