भारत की जीत में चक्रवर्ती चमके, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के आख़िरी मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को 44 रन से मात दी और अपने अजेय रहने के सिलसिले को जारी रखा.
अब चार मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी.
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने पहले पावरप्ले के अंत तक एक विकेट के नुक़सान पर 44 रन बना लिए थे.
पावरप्ले का अंत होने के तुरंत बाद वरुण चक्रवर्ती विल यंग को बोल्ड कर दिया.
इसके साथ ही भारत गेंदबाजों ने ज़ोरदार कमबैक किया. न्यूजीलैंड ने 11.3 ओवर में 49 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे.
भारतीय स्पिनर्स ने अगले पांच ओवर में महज 11 रन खर्च किए. 15 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुक़सान पर 55 रन था.
इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों पर रन बनाने का दबाव साफ नजर आया.
भारतीय स्पिनर्स ने लगातार कसी हुई गेंदबाज़ी करना जारी रखा और 25.1 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड के स्कोर तीन विकेट के नुक़सान पर 93 रन था.
एक छोर से न्यूज़ीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन विलियमसन डटे रहे.
36 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुक़सान पर 152 रन था.
विलियमसन भारत की जीत की राह में खड़े रहे और उन्होंने 81 रन की पारी खेली. लेकिन अक्षर ने 41वें ओवर की आख़िरी गेंद पर उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया.
इसके बाद सैंटनर ने 28 रन की पारी खेलकर भारतीय गेंदबाज़ों को थोड़ा परेशान किया. लेकिन न्यूज़ीलैंड की पारी 205 रन पर ही सिमट गई.