नो एंट्री का पालन नहीं करने वाले, 23 भारी वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही

  • Share on :

5000-5000 हजार का जुर्माना कर, दी प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की हिदायत 
रणजीत टाइम्स- अनिल चौधरी
इंदौर - शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। 
इसी अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में  लगातार नो एंट्री में भारी वाहनों पर निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।  इसी कड़ी में कल दिनांक 28 सितंबर की सुबह से आज 29 सितंबर की सुबह तक,  पुलिस प्रशासन के निर्देशों व नियमों का उल्लंघन कर नो एंट्री में भारी वाहनों को लाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध, इंदौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 23 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और उन्हें  हिदायत दी गई कि आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी , इसलिए प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। 
साथ ही सभी को प्रतिबंधित मार्गो का ध्यान रख, निर्धारित समय के अनुसार ही वाहनों को चलाने और प्रशासन द्वारा दिए निर्देशो का पालन कर सहयोग करने की समझाईश दी गई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper