मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 66 नवीन वाहनों का लोकार्पण, बोले – इंदौर जो करता है वह अनूठा होता है

  • Share on :

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 के अंतर्गत सीवरेज डोर-टू-डोर एवं मोबाइल टेस्टिंग लैब के लिए 66 नवीन वाहनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “इंदौर जो भी करता है, वह हमेशा अनूठा और सबसे अलग होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर के साथ उज्जैन, धार, देवास, शाजापुर और भोपाल का भी तेजी से विकास हो रहा है। आने वाले समय में भोपाल और आष्टा के बीच नया मेट्रोपोलिटन क्षेत्र विकसित होगा, जिससे प्रदेश में विकास को नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इन नए वाहनों के माध्यम से शहर में घर-घर से कचरा एकत्र करने के कार्य में और अधिक सुविधा होगी, जिससे इंदौर अपनी स्वच्छता की परंपरा को और मजबूत करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वाहनों की पूजा-अर्चना की और उनके संचालन की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में सबसे पहले विकास कार्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में हुए थे, और अब वहां हर वर्ष जयंती पर भव्य मेला लगता है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। सामाजिक समरसता सम्मेलन में बैरवा, वाल्मीकि, खाती, सिख, राजपूत, ब्राह्मण, मराठी, वैश्य और जैन समाज सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और समरसता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि ‘लाड़ली बहना योजना’ से महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है और सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper