मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया "मोह लिया रे" पर्यटन का नया टीवीसी
भोपाल। मध्य प्रदेश ने 1 नवंबर को अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहा स्थित कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही रविंद्र भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रगति, पर्यटन और विकास योजनाओं पर विचार साझा किए और कहा कि मध्य प्रदेश राज्योत्सव के साथ-साथ दीपावली का भी उत्सव मना रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश को “नदियों का मायका” बताते हुए राज्य की सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हम 55 जिलों की सीमाओं में सुधार करने जा रहे हैं और राज्य के विकास में सीमाएं बाधा नहीं बनेंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 20 वर्षों में 20 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं और यह संख्या अगले कुछ सालों में 35 तक पहुंचने की योजना है।
स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपी टूरिज्म का नया टीवीसी "मोह लिया रे" लॉन्च किया। इस टीवीसी का निर्माण मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विविधता और ऐतिहासिक धरोहरों को दिखाने के उद्देश्य से किया गया है। प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इस टीवीसी में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई है, जो पर्यटन को एक नया दृष्टिकोण देता है। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा, "मध्य प्रदेश का प्राकृतिक और ऐतिहासिक सौंदर्य विश्वभर में लोकप्रिय है। यह टीवीसी न केवल भारतीय दर्शकों के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य के पर्यटन स्थलों को नई पहचान दिलाने में सहायक होगा।"
साभार अमर उजाला