चिखलीमाल हाई स्कूल में सर्वश्रेष्ठ रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम
मजदूर दंपती की बेटी शिवानी बनीं टॉपर, प्रवीण्य सूची में बनाई जगह
संदीप वाईकर बैतूल
बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल चिखलीमाल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ रहा। कुल परीक्षा परिणाम 86.37 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्षों की तुलना में उच्चतम है। विद्यालय की छात्रा शिवानी कवड़े ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। शिवानी के पिता और माता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने बेटी को आईएएस अधिकारी बनाने का सपना संजोया और उसकी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिवानी ने भी उनकी मेहनत को सार्थक करते हुए जिले में स्कूल का नाम रोशन किया।
दूसरे स्थान पर साक्षी यादव रहीं जबकि तीसरा स्थान प्रियांशी यादव को प्राप्त हुआ। कुल 17 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। संस्कृत विषय में स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जिसके कक्षा शिक्षक राजेश पाटिल रहे हैं। परीक्षा प्रभारी राजेश पाटिल ने विद्यालय के इस ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम की जानकारी दी।
विद्यालय की वर्तमान प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मनीषा घोड़की, संकुल प्राचार्य मधु कुमार माकोड़े और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। पूर्व प्रभारी प्राचार्य आनंद कुमार साहू ने भी इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम उनके कार्यकाल का सर्वश्रेष्ठ रहा है।
आनंद साहू ने पूर्व में यह घोषणा की थी कि जो भी छात्र प्रवीण्य सूची में स्थान बनाएंगे, उन्हें 26 जनवरी को 5 हजार की नकद राशि एवं स्कूल की साल भर की फीस दी जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय या जिले की प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं तक की पूरी फीस आनंद साहू द्वारा वहन की जाएगी।
अपने विदाई कार्यक्रम के दौरान आनंद साहू ने विद्यार्थियों से उपहार लेने से इनकार करते हुए केवल इतना कहा था कि कक्षा 10वीं का 100 प्रतिशत परिणाम ही मेरा सबसे बड़ा उपहार होगा।" छात्रों ने उनकी इस बात को गंभीरता से लिया और पूरे समर्पण व मेहनत से तैयारी की, जिसका नतीजा आज सामने आया है। हाई स्कूल चिखलीमाल ने इस वर्ष परीक्षा परिणाम में मेहनत, प्रेरणा और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत कर पूरे क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है।

