आंध्र प्रदेश में टीडीपी-बीजेपी गठबंधन का क्लीन स्वीप
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में टीडीपी-बीजेपी गठबंधन शानदार प्रदर्शन करता दिख रहा है। लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव में भी एनडीए ने भारी बढ़त बना ली है। अब तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक टीडीपी-बीजेपी गठबंधन 131 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वीएसआरसीपी सिर्फ 8 सीटों पर आगे हैं। आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटें हैं। किसी भी दल को बहुमत के लिए सिर्फ 88 सीटों की जरूर होती है। अब तक सिर्फ 139 सीटों की गिनती हुई है।
वहीं, लोकसभा चुनाव की गिनती पर ध्यान दें तो सभी 25 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से टीडीपी 15 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी के खाते में सिर्फ 5 सीटें जाती दिख रही हैं। बीजेपी भी तीन पर आगे चल रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान