ग्राम पंचायत सिंहासा में सरपंच नारायण चौहान के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान कार्य
आदित्य शर्मा
इंदौर। ग्राम पंचायत सिंहासा में सरपंच नारायण चौहान के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का कार्य किया जा रहा हे जिसमें पौधे की कटिंग नए पौधे लगाना एवं कचरे को कैसे पुनः उपयोग कर उसे किसी दूसरे कार्य में उपयोग करना
एवं कचरे में निकलने वाली बोतल को कलर कर रोड पे लगे पौधों के आस पास लगाना वही कचरे में निकलने वाले पुराने टायर को भी उपयोग कर उसे पेड़ पौधों की बाउंड्री बनाना
वहीं जब हमारे द्वारा स्वच्छता अधिकारी प्रतीक जी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा सभी पंचायतों में स्वच्छता का कार्य एवं रिसाइकलिंग कार्य पर जोर दिया जा रहा हे जिससे वेस्ट हो गई चीजों को पुनः उपयोग में लाया जा सके एवं उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा डोर टू डोर भी अभियान चलाया जाएगा जिससे वेस्ट कचरे को घर से लिया जाएगा एवं उसे उपयोग लायक बनाया जाएगा