स्वच्छता ही सेवा है, सेवा ही सच्ची देशभक्ति है : संत रेणुका जी

  • Share on :

रिपोर्टर - सोनू जोशी
इंदौर - आध्यात्मिक गुरू सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से विद्याधाम आश्रम में साफ-सफाई की गई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत संत रेणुका जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय सामाजिक व आध्यात्मिक परोपकारी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति की इंदौर शाखा के सदस्यों ने यह कार्य किया। संत रेणुका जी का कहना है कि स्वच्छता ही सेवा है और सेवा ही सच्ची देशभक्ति। देखिए ये खास रिपोर्ट
बड़ी लगन, सेवा भाव के साथ कार्य करते हुए नजर आ रहे ये लोग हैं इंदौर मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य। इनमें  संत रेणुकाजी के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में संत प्रभावती देवी, संत शारदा देवी एवं समिति के जिला अध्यक्ष जगदीश पंवार, शंकर लाल वर्मा, ओमप्रकाश पंवार, विश्वनाथ भाई, करतार पंवार, दिनेश रावत,मनोहर भाई, लोकेश चौहान, बलवीरसिंह यादव, रविंद्र यादव,चंद्रपाल मौर्य, सुनीता वर्मा, विद्यााधाम परिवार के आचार्य राजेश शर्मा आदि शामिल हुए। समिति के स्थानीय मानव धर्म मंदिर आश्रम की प्रभारी महात्मा श्रीरेणुका बाई जी के नेतृत्व में समिति सदस्यों एरोड्रम रोड स्थित विद्याधाम में यह कार्य किया। इस अवसर पर साध्वी रेणुका जी ने कहा कि  हम खुद भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें व हमारे बच्चों को भी साफ सफाई से रहने की प्रेरणा दें। हम हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर ही स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, स्वस्थ जीवन में सदविचार आते हैं। यह भी एक बहुत बड़ी देशभक्ति का सेवा  कार्य है। इस अवसर परविद्या धाम परिवार की ओर से आचार्य राजेश जी शर्मा ने समिति का आभार प्रकट किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper