PM Modi से सीएम डॉ मोहन यादव ने की सौजन्य भेंट, केन बेतवा परियोजना के भूमि-पूजन के लिए किया आमंत्रित
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को भोपाल में फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमि-पूजन एवं शिलान्यास के लिये आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मंगलवार को अपने दिल्ली टूर के दौरान संसद भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की, मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यों की जानकारी पीएम से साझा की और उन्हें मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया।
सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को भोपाल में फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमि-पूजन एवं शिलान्यास के लिये आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में किये गये कार्यों से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।