सीएम शिवराज के पास नहीं है कार, पत्नी के पास है 34 लाख के जेवर
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास कोई चार पहिया वाहन नहीं हैं। जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह एक एंबेसडर कार की मालिक हैं। जिसकी कीमत 1 लाख 53 हजार रुपए है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने शपथ पत्र में दी है। उन्होंने सोमवार को बुधनी से नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें संलग्न एफिडेफिट में उन्होंने अपनी और पत्नी साधना सिंह के नाम दर्ज संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने अपने कर्ज की जानकारी भी शपथ पत्र में दी है। उन पर 2 लाख 14 हजार रुपए का कर्ज है। जबकि पत्नी साधना सिंह पर 66 लाख 58 रुपए का लोन है।
सीएम के शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास नगद 1.10 लाख है। स्टेट बैंक की विदिशा शाखा में 54,63,757 रुपये, भोपाल वल्लभ भवन शाखा में 33,35,674 रुपये और विदिशा के जिला सहकारी बैंक में 4,79,673 रुपये हैं। यूलिप में लगभग 30 हजार रुपये हैं। 7.45 लाख रुपये आयकर रिफंड है। इस तरह उनकी कुल संपत्ति 1.11 करोड़ रुपये है। वहीं उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान के पास नगद 1.15 लाख, विदिशा स्टेट बैंक में 15,84,525 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक भोपाल में 4.40 लाख रुपये, आईसीआईसीआई बैंक में 50 लाख रुपये की एफडी, बचत खाते में 1.55 लाख रुपये, वार्षिक बीमा प्रीमियम 18 हजार रुपये हैं। उनकी कुल समाप्ति 1.09 करोड़ रुपये है।
मुख्यमंत्री के पास 6 लाख रुपये के जेवर हैं। जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह के पास 34 लाख रुपए की ज्वेलरी है। सीएम एक पास एक रिवॉल्वर भी है जिसकी कीमत 5,500 रुपये है। इसके साथ ही 3.50 लाख रुपये की कीमत का अन्य घरेलू सामान है। साधना सिंह के नाम पर 41,100 रुपये का एक प्लॉट है।
सीएम के पास अचल सम्पत्ति के नाम पर जैत बुधनी, ग्राम बैस विदिशा, ढोलखेड़ी विदिशा और ग्राम जैत में जमीनें हैं। इनकी कीमत- 17 लाख, 54 लाख, 87 लाख और1.35 लाख। 35 लाख रुपये मूल्य है। इसके साथ ही 16.25 लाख रुपये के दो अऩ्य आवासीय भवन भी हैं। सीएम की अचल संपत्ति की कुल कीमत 2.10 करोड़ रुपए है। पत्नी साधना के पास 2.95 करोड़ रुपये और 35 लाख रुपये मूल्य की जमीनें हैं। ग्राम बैस विदिशा, अरेरा कॉलोनी में फ्लैट, अरेरा कॉलोनी में ही दो मंजिला आवासीय भवन है। 35 लाख रुपये का अरेरा कॉलोनी में फ्लैट है। 46 लाख रुपये का दो मंजिला आवास है। 21 लाख रुपये मूल्य का एक-तिहाई हिस्सा है। इस हिसाब से साधना सिंह के पास कुल प्रॉपर्टी 4.32 करोड़ रुपए है।
साभार अमर उजाला