कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने वर्षाकाल में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये अधिकारियों की बैठक ली
राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर में यातायात को हर हाल में सुचारू बनाने के लिये दिये निर्देश।
यातायात को सुचारू बनाने के लिये यातायात पुलिस, नगर निगम, होमगार्ड के विशेष दल रहेंगे तैनात।
भारी वाहन चालकों से बायपास के वैकल्पिक मार्ग के उपयोग के लिये दी गई सलाह।
इंदौर में मानसून सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने में संबंधित विभागों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में यातायात, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर में यातायात को हर हाल में सुचारू बनाने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे की वर्षाकाल में किसी भी परिस्थिति में यातायात बाधित नहीं हो, जाम नहीं लगे।
बैठक में श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि वर्षा काल में यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष निगरानी और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। खास तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एबी रोड बायपास) पर ट्रैफिक की निर्बाध आवाजाही बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई। इस अवसर पर बताया गया कि बायपास पर निर्माणाधिन ओवर ब्रिज के कारण यातायात में समस्याएं आ रही है। निर्देशित किया गया कि निर्माणाधिन ओवर ब्रिज के डायवर्ट और सर्विस रोड़ पर आवश्यकता के अनुसार सुधार कार्य अतिशीघ्र किये जाये। बताया गया कि इन रोड़ों पर एनएचआई द्वारा तुरंत ही रोड़ सुधार का कार्य किया जायेगा। पेवर ब्लाक लगाकर सड़क सुधार का कार्य होगा।
बायपास के वैकल्पिक मार्ग
बैठक में बताया गया कि बायपास पर भारी वाहनों का लोड अत्यधिक होने से जाम की स्थिति बन रही है। इससे निपटने के लिये भारी वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे बायपास के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग इंदौर से बाहर जाने के लिये करें। इसके लिये तीन वैकल्पिक मार्ग सुझाएं गये है। बताया गया कि असुविधा से बचने के लिये भारी वाहन चालक एबी रोड़ पर देवास जाने के लिये मानपुर, घाटा बिल्लोद, लेबड़, बदनावर, बड़नगर, उज्जैन से देवास मार्ग का उपयोग कर सकते है। इसी तरह भोपाल जाने के लिये पुराने नेमावर रोड़ पर देवगुराड़िया, डबल चौकी, चापड़ा रोड़ का उपयोग किया जा सकता है। इसी प्रकार शिप्रा जाने के लिये डकाच्या, जयपुरिया मार्ग का उपयोग करे।
यातायात जाम से निपटने के लिये विशेष दल
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों पर जल-जमाव की समस्या को रोकने के लिए त्वरित जल निकासी की व्यवस्था करने और ड्रेनेज सिस्टम को सक्रिय रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए । इसके साथ ही सभी ट्रैफिक सिग्नलों को सुचारु रूप से चालू रखने के लिए सतत मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। बैठक में बताया गया कि शहर में यातायात सुचारू बनाये रखने के लिये यातायात पुलिस द्वारा क्यूआरटी दल बनाये गये है। यातायात जाम की स्थिति होने पर यह दल तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू बनायेगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस दल में नगर निगम और होमगार्ड के अमले को भी शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि झोनल अधिकारी भी सतत समन्वय रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में तय किया गया कि वर्षाकाल के दौरान चालानी कार्रवाई नहीं की जायेगी।