खाद्यान्न की कालाबाजारी पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, लापरवाह परिवहनकर्ता ब्लैकलिस्ट

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 
शिवपुरी. कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताओं के विरुद्ध सतत सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजनांतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने तथा खाद्यान्न को खुर्द-बुर्द करने के प्रयास के दोषी परिवहनकर्ता गोविन्द दास पाल, सेक्टर 19 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उसे ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पिछोर द्वारा थाना पिछोर में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है। परिवहनकर्ता के विरुद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि वह प्रदाय केन्द्र से खाद्यान्न वाहनों (MP33ZC8858, RJ11GD1593) में लोड कराकर भी संबंधित उचित मूल्य की दुकानों पर समय से नहीं पहुंचाता, जिससे वितरण प्रणाली प्रभावित हुई। इसके अतिरिक्त नियत समयावधि में अग्रिम उठाव न करने, विक्रेताओं से पॉस मशीन पर पावती न कराने, बीमा एवं जीपीएस प्रणाली को निष्क्रिय रखने तथा दुकानदारों से ओवरलोडिंग की अवैध मांग करने जैसी गंभीर अनियमितताएं की गईं। इन कार्यों से शासन की महत्वाकांक्षी योजना को विफल करने का प्रयास सिद्ध होता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper